अमेरिका से पहुंचे एमआईईटी के पूर्व छात्रों ने किया संवाद
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एलुमनाई टॉक का आयोजन
मेरठ। एमआईईटी के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एलुमनाई टॉक का आयोजन किया गया। इस बीच बी.टेक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच से वर्ष 2006 के पूर्व छात्र अभिषेक अग्रवाल, ब्लूमबर्ग न्यूयॉर्क, यूएसए में प्रोग्राम मैनेजर के पद पर और उल्लास रस्तोगी एसएपी, वर्जीनिया,यूएसए से एमआईईटी के छात्रों से करियर संबंधित वार्ता करने पहुंचे।
उल्लास रस्तोगी ने कहा कि अगर आप नौकरी के लिए विदेश जा रहे हैं तो वहां के नये माहौल में ढलना होगा। आपको अपने आराम क्षेत्र से बाहर निकलना होगा और एक अलग संस्कृति को अपनाना होगा। आईटी कंपनियां ऐसे विदेशी उम्मीदवार को प्राथमिकता देती हैं जो नए बदलावों को आसानी से अपना सके।
अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि यह मेरे शिक्षकों और माता-पिता का ही योगदान है कि मैं मेरठ शहर से पढ़कर अमेरिका पहुंचा। बी.टेक के बाद आपको जो भी नौकरी मिले, उसे तुरंत पकड़ लें और धीरे-धीरे आगे बढ़ें और नए तकनीकी कौशल सीखें और आगे बढ़ें।
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग की एचओडी डॉ. नेहा मित्तल ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच से बीटेक करने के बाद छात्रों के पास आईटी सेक्टर समेत इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में संभावनाएं हैं। नई तकनीक में इलेक्ट्रॉनिक्स का अहम योगदान है।
इस दौरान वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल,प्लेसमेंट डायरेक्टर आकांक्षा अग्रवाल, डॉ नेहा मित्तल, डॉ प्रवीण चक्रवर्ती, डॉ शैलेंद्र सिंह और अजय चौधरी मौजूद रहे।
0 Comments