मेरठ। नई दिल्ली स्थित तीन मूर्ति भवन प्रधानमंत्री संग्रहालय के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2023 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमआईईटी पब्लिक स्कूल मवाना रोड के कक्षा 3 से लेकर 10वीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में भारत के 500 से अधिक स्कूल सहित दुबई, अमेरिका, श्रीलंका आदि देशों से स्कूल के छात्रों ने भी हिस्सा लिया। परिणामस्वरूप विभिन्न राउंड के बाद अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विजेताओं में से 30 विजेताओं को स्वर्ण पदक, 17 विजेताओं को रजत पदक तथा 4 विजेताओं को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
इसके अतिरिक्त एमआईईटी पब्लिक स्कूल से कक्षा 5वीं की छात्रा जीनल त्यागी को स्वर्ण पदक के साथ-साथ हिंदी बाल श्रेष्ठ सम्मान,कक्षा 8वीं के छात्र ईशान को प्रतिभा सम्मान व कक्षा 9वीं की छात्रा अदिति को भी राष्ट्रीय हिंदी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान हिमांशु गुप्ता, शिक्षा निदेशक, शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार, प्रोफेसर सुनील बाबूराव कुलकर्णी, निदेशक, केंद्रीय हिंदी संस्थान, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और डॉ. संयम भारद्वाज, परीक्षा नियंत्रक, सीबीएसई, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने दिया।
एमआईईटी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन विष्णु सरन, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर अजय बंसल ने सभी विजेताओं को बधाई दी।
0 Comments