मेरठ। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के फार्मेसी विभाग में एनएसएस इकाई एवं उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वास गौतम ने बताया कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली महामारी एड्स के बारे में हर उम्र के लोगों के बीच जागरूकता बढाना है। उन्होंने कहा कि एचआईवी संक्रमण वर्तमान में लाइलाज है, लेकिन इस बीमारी के बारे में अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा के साथ इसे नियंत्रित किया जा सकता है। इस वर्ष 2023 विश्व एड्स दिवस की थीम है समुदायों को नेतृत्व करने दे। इस दौरान फार्मेसी विभाग की एचओडी डॉ गरिमा गर्ग, डॉ विपिन गर्ग, डॉ स्वप्न सुमन, शिवी,विश्वास गौतम आदि उपस्थित रहे।
0 Comments