Subscribe Us

वैक्टेश्वरा के 29 छात्रों को मिली मंजिल, कंपनी में हुआ चयन



मेरठ। बाईपास स्थित वैंक्टेश्वरा संस्थान में शुक्रवार को चेन्नई बेस ड्रोन बनाने वाली कंपनी गुरूडा एरोस्पेस इंडिया प्राईवेट लिमिटेड की ओर से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। 

जिसमे मेरठ एवं गजरौला कैम्पस के पॉलीटेक्निक एवं बीटेक विभाग के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। तीन राउंड के कठिन साक्षात्कार के बाद कंपनी ने 29 छात्र-छात्राओं को जॉब के लिए चयिनित किया। 

सर्वप्रथम कंपनी से आए पदाधिकारी हर्ष, नवीन प्रभु, मयंक एवं सागर ने संस्थान के सभागार में छात्रों को कंपनी के बारे में जानकारी दी। कंपनी के वाइस प्रेसिडेन्ट हर्ष ने बताया कि चयनित छात्रों को तीन दिन की ट्रेनिंग के बाद कंपनी के नोएडा एवं चेन्नई स्थित संस्थानो में लेजाया जाएगा। 

छात्रों के चेयन होने पर वैक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि जी, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रताप सिंह ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी।

 प्लेसमेंट कैंप के आयोजन में एचओडी ललित कुमार, डॉ किरण तोमर, हिमांशु गोस्वामी, डॉ संजय तिवारी, दुष्यंत मिश्रा, डॉ नितिन राज वर्मा, बाबूराम, केनन, गीता, पूनम, सविता आदि का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments