Subscribe Us

वेंकटेश्वर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के प्रांगण में स्काउट एवं गाइड शिविर का उद्घाटन



मेरठ। वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के परिसर में तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वीजीआई ग्रुप के चेयरमैन माननीय डॉ. सुधीर गिरि, प्रो वाइस चांसलर डॉ. राजीव त्यागी, कैंपस डायरेक्टर डॉ. प्रताप सिंह, प्रिंसिपल डॉ. संजय तिवारी, प्रिंसिपल डॉ. नितिन राज वर्मा, डॉ. पंकज कुमार, हिंदुस्तान स्काउट और डॉ. पंकज कुमार ने किया। गाइड शिविर प्रशिक्षक मनोज सिंधी एवं शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों ने स्काउट एवं गाइड ध्वज को सलामी देकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी छात्रों को देश की सेवा करने के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बनने के नियमों, उद्देश्यों और महत्व के बारे में बताया। छात्रों में अनुशासन और सद्भाव की भावना विकसित करने के लिए हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड कैंप के प्रशिक्षक मनोज सिंधी की देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया और छात्रों ने शिविर के सभी कार्यक्रमों में भाग लेने की पहल की।

स्काउट शिविर संयोजक अरुण शर्मा, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा, पूजा शर्मा, शर्मिला सोलंकी, प्रीति त्यागी, विदिशा चौधरी, प्रणव शर्मा, अभिनव राणा व गिरीश आजाद आदि मौजूद रहे।

स्काउट एवं गाइड शिविर के प्रथम दिन का समापन प्राचार्य डॉ. नितिन राज वर्मा ने सभी अतिथियों एवं शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों को धन्यवाद देकर किया।

Post a Comment

0 Comments