Subscribe Us

डीएन पॉलिटेक्निक में खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दम

कंप्यूटर साइंस टीम क्रिकेट की रही विनर, आकाश सिंह और आंचल त्यागी रेस में जीते

मेरठ।  डीएन पॉलिटेक्निक परतापुर मेरठ में पांच दिवसीय  खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें  रस्सा खींच, क्रिकेट,100 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, 1500 मीटर रेस, भाला फेक, लॉन्ग जंप, हाई जंप व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें विजेता टीमों को प्रिंसिपल डॉ वीरेंद्र आर्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य डॉ वीरेंद्र आर्य द्वारा बच्चों को गेम्स के फायदे बताते हुए प्रोत्साहित किया। 

क्रीडा अधीक्षक बृजेश हरित ने बताया की हर साल खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिससे बच्चों में शारीरिक व मानसिक मनोबल बढ़ सके। विजेता छात्र छात्राओं को जोनल में होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता में भेजा जाता है।

क्रिकेट मैच में कंप्यूटर साइंस टीम लगातार तीनों मैच में विजेता रही। जिसकी कप्तानी फर्स्ट ईयर के छात्र गोपाल गौतम द्वारा की गई। आकाश सिंह इलेक्ट्रिकल ब्रांच सेकंड ईयर के छात्र ने 100 मी, 400 मी, 800 मी, 1500 मीटर रेस में लगातार विजय हासिल करी। आंचल त्यागी सिविल फर्स्ट ईयर की छात्रा ने 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर रेस में विजय हासिल करी। छात्रा आंचल त्यागी ने जैवलिन थ्रो, बैडमिंटन, शॉट पुट में भी विजय हासिल करी। छात्र तनु कंप्यूटर साइंस ब्रांच की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने जैवलिन थ्रो और शॉट पुट में विजय हासिल करी। 

Post a Comment

0 Comments