Subscribe Us

इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में विद्यार्थी विज्ञान मंथन में जुटे 54 स्कूलों से चयनित 125 विद्यार्थी

साहिबाबाद। विद्यार्थी विज्ञान मंथन पश्चिम राज्य स्तरीय कैंप का आयोजन इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में किया गया। इसमें 18 विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार देकर विजेता घोषित किया गया।

विद्यार्थी विज्ञान मंथन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से एक लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया था। जिला स्तर से चयनित 125 विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर भाग लिया। लेखन और फिर प्रायोगिक परीक्षा के बाद निर्णायक मंडल ने कक्षा 6 से 11 तक प्रथम स्थान वाले को 5000 रुपये, दूसरे स्थान वाले को 3000 रुपये और तीसरे स्थान वाले को 2000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया।

इस दौरान डॉ तृप्ता ठाकुर, डॉ एन.पी शुक्ला , डॉ एके सिंह, श्रेयांस मंडलोई संगठन मंत्री विज्ञान भारती, चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने विजेताओं को सम्मानित किया। सभी चयनित छात्र अब राष्ट्रीय विज्ञान शिविर में भाग लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक डॉ अजय कुमार सिंह और संचालन  राज्य समन्वयक डॉ  आर.पी सिंह ने किया। विद्यार्थी विज्ञान मंथन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने के साथ-साथ उन्हें भविष्य में करियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना है। इसमें छात्रों को अलग-अलग जगहों पर जाने के साथ-साथ कई वैज्ञानिकों से मिलने का मौका मिलता है। निर्णायक मंडल में संजय शर्मा, अक्षय पाराशर, मानवी, दिव्या, स्मिता, डॉ निखिल शर्मा, आरपी सिंह, अश्वनी जैन, अमित तायल, अमरतांश वाजपेयी रहे l

इस अवसर पर विज्ञान गुरु दीपक शर्मा, सहायक कमिश्नर जीएसटी  श्याम सुंदर  पाठक, आर पी सिंह,प्रबंधन समिति सदस्य पुनीत अग्रवाल,निदेशक डॉ अजय कुमार,डॉ मीनाक्षी शर्मा, डॉ गौरी मिश्रा वैज्ञानिक, राष्ट्रीय जैविक संस्थान,नोएडा , डॉ निशा राणा, प्रोफेसर आशा राणा, डॉ शालिनी, मृतुन्जय, संजीव गोयल, दीपक बेहमला मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments