Subscribe Us

इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एव प्रतियोगिता का आयोजन

साहिबाबाद। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज साहिबाबाद में जिला विज्ञान क्लब, गाजियाबाद और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी सुरेश चन्द्र शर्मा, डीआरडीओ से सीनियर वैज्ञानिक आर.पी सिंह, प्रबंधन समिति सदस्य पुनीत अग्रवाल, संस्थान निदेशक डॉ अजय कुमार,जिला विज्ञान क्लब से डॉ विवेक सुदर्शन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

जिसमे जनपद के 20 स्कूलों से 64 टीमों के 82 छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 15 प्रोजेक्ट का चयन किया गया। जिसमे से प्रथम स्थान को पांच हजार ,द्वितीय को तीन हजार, तृतीय को दो हजार, चौथे और पांचवें को एक एक हजार रुपए, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने, विज्ञान में रुचि रखने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों की खोज करने एवं ऐसे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुशील शर्मा,डीएसडब्ल्यू डॉ मीनाक्षी शर्मा, डॉ विवेक सुदर्शन,अजय चौधरी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments