Subscribe Us

एमआईईटी में एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ। एमआईईटी के बायोटेक्नोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एड्स दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दिन को मनाने का उद्देश्य समाज में लाईलाज  व जानलेवा बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना व इसकी रोकथाम के लिए अपनाए जाने वाले कारकों के विषय में जागरूक करना था। डबल्यूएचओ न इस साल 2023 के एड्स दिवस की थीम लेट कम्यूनिटीज लीड रखा है । 

इस दिन को मनाने का उद्देश्य इस बीमारी  से ग्रस्त होकर खोए हुए लोगो को याद करना व समाज में इस बीमारी को न फैलने देने का प्रण लेना है। विभागाध्यक्ष डॉ असद आमिर ने छात्रों को एड्स बीमारी व इसके कारक वायरस एचआईवी के बारे में जानकारी लेने में संबंधित शोध के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्रों ने नाटक प्रस्तुत कर जागरूक किया। कार्यक्रम में डॉ हृदेश कुमार, डॉ दिव्या चौधरी, डॉ सोनिया शर्मा, डॉ शिप्रा चौधरी, डॉ सुधीर कुमार बोस, डॉ अंजली राठी,आकांक्षा,अदिति, डॉ रोबिन , डॉ रीनी सहरवात  व डॉ सरिता त्यागी का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments