मेरठ। एकेटीयू यूनिवर्सिटी द्वारा एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लखनऊ में आयोजित इंटर टेक्निकल स्टेट लेवल स्पोर्ट्स फेस्ट में एमआईईटी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। बास्केटबॉल खेल के विजेता बने और ट्रॉफी पर कब्जा किया।
एकेटीयू द्वारा डॉ अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी फेस्ट 2023-24 का आयोजन कराया गया। इंटर टेक्निकल स्टेट लेवल स्पोर्ट्स फेस्ट में एमआईईटी की बास्केटबॉल टीम ने प्रतिभाग किया। जिसमें एमआईईटी ने स्वर्ण पदक हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। मेरठ में हुए जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट में जीत हासिल कर इंटर टेक्निकल स्टेट लेवल स्पोर्ट्स फेस्ट में अपनी जगह बनाई।
जिसमे प्रदेश भर से 8 टीमों ने प्रतिभाग करते हुए सभी टीमों के 4 मैच खेले गए। जिसमें फाइनल में एमआईईटी और बीबीडी लखनऊ ने अपनी जगह बनाते हुए दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमे एमआईईटी ने बीबीडी लखनऊ को 8 अंको से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।
रुबन अग्रवाल की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। एकेटीयू स्पोर्ट्स फेस्ट में वॉलीबाल,बास्केटबॉल ,कबड्डी ,खो खो ,टेबल टेनिस ,शतरंज ,एथलेटिक्स ,100,200 ,400 ,800 ,मीटर 400 मीटर रिले जैसे खेल शामिल रहे। संस्थान के चेयरमैन विष्णु सरन, वाईस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल , निदेशक डॉ बृजेश सिंह, खेल संयोजक हनी तोमर, खेल पदाधिकारी हरीश कुमार ने हौसला बढ़ाते हुए जीत की शुभकामनाएं दी।
0 Comments