मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में बसंत पंचमी पर हवन यज्ञ एवं पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी ने हवन यज्ञ में आहुति डालने के साथ-साथ मां सरस्वती की वंदना की। इस दौरान छात्रों ने पतंग सज्जा, पतंग उड़ाना,कविता पाठ आदि गतिविधियों का शानदार आयोजन हुआ। बसंत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ एमआईईटी के चैयरमेन विष्णु शरण,वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ अलोक चौहान,बीटेक निदेशक डॉ सोमेंद्र शुक्ला,प्राचार्य डॉ हिमांशु शर्मा, डीन डॉ गौरव शर्मा, एचआर सोनल अहलावत, रितिमा ने किया। पतंग उत्सव में संस्थान के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इसमें छात्रों ने सुंदर-सुंदर, रंग बिरंगी पतंग सजा कर उड़ाई। इस अवसर पर बीटेक निदेशक डॉ सोमेंद्र शुक्ला ने पर्व की सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को तन्मयता से मां शारदा की सच्ची श्रद्धा से पूजा करनी चाहिए, जिससे हम सभी का जीवन सफल हो सके।
0 Comments