इस दौरान उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए पूजा कुमार, फाउंडर एंड सीईओ इन्नोव इंटेलेक्ट्स एलएलपी ने छात्राओं को आईपीआर के बारे जानकारी दी । उन्होंने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) का महत्त्व बहुत बढ़ गया है। बौद्धिक संपदा अधिकार के बारे में जानकारी प्राप्त कर विद्यार्थी अपने टैलेंट को, अपने आविष्कार को नई पहचान दे सकता है। बौद्धिक संपदा अधिकार के बारे में लोगों के बीच जागरूकता की जरूरत है। बुद्धि की शक्ति से हम कुछ भी बेहतर करने में सक्षम हैं। बौद्धिक संपदा की उपयोगिता को विश्व को फायदा मिल रहा। इस दौरान छात्रों को ट्रेडमार्क, कॉपीराइट, पेटेंट आदि की जानकारी दी और भारत सरकार द्वारा कार्यक्रम स्टार्टअप योजना के लाभ के बारे में बताया और छात्रों को स्टार्ट अप के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ बृजेश सिंह, डीन एकेडमिक्स डॉ संजीव सिंह,रोहित अग्रवाल,प्रवीन चक्रवर्ती,हिमांशी अग्रवाल,शैलेन्द्र सिंह,अजय चौधरी मौजूद रहे।
0 Comments