देहरादून। एमआईईटी कुमाऊं में कंप्यूटर एप्लीकेशन डिपार्टमेंट द्वारा आई आई सी के तत्वावधान में डिज़ाइन थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग एंड इनोवेशन डिज़ाइन विषय पर 7 फरवरी को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बीबीए, बीसीए, नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र उपस्थित थे।
डॉ. कमल सिंह रावत, सीईओ एसीआईसी देव भूमि फाउंडेशन और श्री वात्सल्य शर्मा सहायक प्रोफेसर, कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, एमआईईटी कुमाऊं द्वारा उक्त विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किये गए। डिजाइन थिंकिंग क्रिटिकल थिंकिंग और इनोवेशन डिजाइन।
सेमिनार का मुख्य उद्देश्य है, छात्र छात्राओं में मानव केंद्रित डिज़ाइन सोच को विकसित कर नवाचार को बढ़ावा देना रहा। कार्यशाला में 120 छात्र छात्राओं ने व्याख्यान के साथ साथ विभिन्न इंटरैक्टिव क्रियाओ में प्रतिभाग किया। एचओडी प्रबंधन श्री टी.डी. तिवारी, एचओडी कंप्यूटर एप्लीकेशन श्रीमती हेमा नेगी और बीबीए बीसीए नर्सिंग और पैरामेडिकल सदस्यों श्रीमती पूजा जोशी, श्री वात्सल्य शर्मा, श्री चरणजीत सिंह, श्रीमती सोनम भंडारी, कविता बिष्ट, श्री. मोहित सुयाल श्री अनिल, श्री शेखर, श्री शुभम और श्री बी.डी जोशी कार्यशाला में उपस्थित रहे I
0 Comments