देहरादून। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में 8 और 9 फरवरी को आयोजित दो दिवसीय विज्ञान कांग्रेस में एमआईईटी कुमाऊं के इन्नोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेन्टर एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन के सहयोग से महिला उधमियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री भगत सिंह कोशियारी और उत्तराखंड ओपन और कुमाऊं यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर के साथ-साथ अन्य वैज्ञानिक, रिसर्चर, प्रोफेसर्स उपस्थिति रहे।
विज्ञान कांग्रेस में पेपर प्रेजेंटेशन के साथ साथ पूरे राज्य से 50 शिक्षण एवं रिसर्च संस्थान, और स्टार्टअप्स ने अपने इनोवेशन प्रस्तुत किये।
एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन के सीईओ डॉ कमल सिंह रावत ने बताया कि उनके संस्थान के सहयोग से 2 महिला उधमियों, श्रीमती किरण जोशी, फाउंडर- हिल हाट और ज्योति रानी, फाउंडर- इको विद मी ने अपने प्रोडक्ट और इन्नोवशन्स को वैज्ञानिक समुदाय के समुख्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन के अन्य इनक्यूबेटी योगेश शाह, मेंटर डॉ बी एस कालाकोटी, निर्मल नियोलिया, डॉ. मणिंद्र मोहन शर्मा, डॉ. कंचन कार्की उपस्थित रहे।
एमआईईटी कुमाऊं के प्रबंध निर्देशक डॉ बी एस बिष्ट और कार्यकारी निर्देशक डॉ तरुण सक्सेना ने महिला उधमियों को उनके कार्य के लिए सराहा और भविष्य के लिए शुभकामनाये दी।
0 Comments