Campus Adaa | Ajay Chaudhary
मेरठ। एमआईईटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तहत बागपत जिले में दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे साइट का दौरा किया। सिविल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण, सामग्री निरीक्षण के बारे में सीखा। सिविल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के 38 छात्रों ने अपने फैकल्टी शशि भूषण सुमन और निखिल के साथ साइट का दौरा किया।
परियोजना अभियंता सलमान खान और मनीष मलिक ने छात्रों को राष्ट्रीय राजमार्ग, पुलों और इसकी निर्माण तकनीकों और सड़क निर्माण के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को कंक्रीट बैचिंग प्लांट और प्रयोगशाला उपकरणों के बारे में भी बताया। प्रयोगशाला में छात्रों ने निर्माण सामग्री के विभिन्न अग्रिम परीक्षणों के बारे में सीखा। इस दौरान निदेशक डॉ अरुण पर्वते, एचओडी डॉ आलोक गोयल,गौरव कश्यप,शैलजा त्रिपाठी,कमल कुमार, अवनि मौजूद रहे।
0 Comments