माइल्ड केयर्स ने स्विच टू कप अभियान के तहत 1250 महिलाओं को मेंस्ट्रुएशन कप निःशुल्क वितरित किये
बागपत। महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत एमआईईटी इनक्यूबेशन फोरम, मेरठ उद्यमी फाउंडेशन, माइल्ड केयर्स,राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र सेवाएँ निगमित (एनआईसीएसआई) और एनसीयूआई नई दिल्ली के संयुक्त प्रयासों से बागपत कलक्ट्रेट स्थित लोकमंच में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस दौरान मेले में बागपत जिले के ग्रामीण क्षेत्र से 800 से अधिक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्तशिल्प वस्तुएं,कृत्रिम आभूषण की प्रदर्शनी लगाई गई।
डीएम बागपत जीतेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में स्वयं सहायता समूह मेले का उद्घाटन सीडीओ एमएल व्यास, जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद, उप आयुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बीबी सिंह और एमआईईटी मेरठ के वाईस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस दौरान माइल्ड केयर्स के संस्थापक और सीईओ संदीप व्यास ने माइल्ड केयर्स द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर चलाए जा रहे स्विच टू कप अभियान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र सेवा निगम (एनआईसीएसआई) के सहयोग से "स्विच टू कप" अभियान का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों और जरूरतमंद महिलाओं को मासिक धर्म कप मुफ्त प्रदान करना है। इस दौरान 1250 से अधिक महिलाओं को मेंस्ट्रुएशन कप निःशुल्क वितरित किये गये।
सीडीओ एमएल व्यास ने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से समूह की महिलाओं को अपने उत्पाद को समाज में दिखाने का एक बेहतरीन काम हैं। इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों के बीच इनके उत्पादो को प्रदर्शित करने और बिक्री करने का मौका मिलेगा।
एमआईईटी मेरठ के वाईस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से महिलाओं को नए उपभोक्ताओं और उद्यमियों से मिलने और सीखने का मौका मिलता है। उन्होंने महिलाओं का उत्साह बढ़ाते हुए प्रदर्शनी की सफलता की कामना की।
एनआईसीएसआई से कंपनी सचिव सन्नी जैन ने कहा की एनआईसीएसआई के लिये ये ख़ुशी की बात है की माइल्ड केयर्स के माध्यम से हमे सामाजिक सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। हम भविष्य में भी महिलाओं के स्वास्थ और विकास के लिये योगदान देते रहेंगे।
मेले के सफल आयोजन में डॉ स्वपन सुमन, सुशील कुमार शर्मा, डॉ शिखा धवन, डॉ माधुरी गुप्ता,रेहान अहमद,धर्मेंद्र प्रधान,संदीप व्यास,रचना व्यास, जिला अस्पताल से डॉ मोहिनी,आईआईटी कानपुर से दीपक अग्रवाल,एनआईसीएसआई से सन्नी जैन,अखिल गौतम और मीडिया हेड अजय चौधरी का विशेष योगदान रहा।
0 Comments