Subscribe Us

इन्द्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता स्वरांजलि का आयोजन

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल बना विजेता 

साहिबाबाद। भारत विकास परिषद की वैशाली वसुंधरा शाखा द्वारा इन्द्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज साहिबाबाद में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता स्वरांजलि का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वसुंधरा तथा वैशाली के विभिन्न स्कूलों के लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया। उद्घाटन मुख्य अतिथि सुषमा सिंह, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, हरीश मिश्रा अध्यक्ष भारत विकास परिषद वैशाली वसुंधरा शाखा, पंकज सक्सेना प्रांतीय अध्यक्ष,राकेश अग्रवाल संरक्षक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

प्रतियोगिता में छह से आठ बच्चों की टीमों ने हिंदी और संस्कृत भाषा के एक-एक गीत का सामूहिक प्रस्तुतीकरण किया। गीतों का मूल्यांकन केवल स्वर, लय, उच्चारण और प्रस्तुतीकरण के आधार पर किया गया। प्रतियोगिता के अंत में विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम स्थान पर महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल वसुंधरा-गाजियाबाद और द्वितीय स्थान पर अर्वाचीन पब्लिक स्कूल,वसुंधरा-गाजियाबाद को ट्रॉफी दी गई। इसके अलावा, सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और सम्मान प्रतीक प्रदान किए गए। निर्णायक मंडल मे सुनीर अग्रहरि (प्रसिद्ध कवि और संगीत विशेषज्ञ),इंदर ठाकुर (प्रसिद्ध गायक) डा शिखा सिंह, विमलेश गर्ग रहे।

भारत विकास परिषद के वैशाली वसुंधरा शाखा के अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने का एक बेहतरीन मंच है।

कार्यक्रम में लोकेश शर्मा जिला संयोजक, ऋतु शर्मा शाखा सचिव, सुरभि गुप्ता कार्यक्रम संयोजक,अनिल गर्ग, नरेश अग्रवाल, विशाल बंसल, अनुराग वार्ष्णेय, आरपी शर्मा व सुनील अग्रहरि, आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments