Subscribe Us

युवाओं के माध्यम से भारतीय मानक ब्यूरो का समाज को जागरूक करने का प्रयास

मेरठ। भारतीय मानक ब्यूरो की गाजियाबाद शाखा के द्वारा मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेकलोलॉजी में एक दिवसीय यूथ टू यूथ क्वालिटी कनेक्ट व ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त निर्देशक हरिओम मीना, एमआईटी इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ नीरज कांत शर्मा व डॉ अमरेन्द्र प्रताप यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम से पूर्व सूचना पट्ट एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मानकों व गुणवत्ता का प्रभावी ढंग से प्रचार प्रसार किया गया।

इस कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद शाखा के संयुक्त निर्देशक हरिओम मीना ने मानकीकरण, आईएसआई मार्क, सीआरएस मार्क, प्रयोगशाला कार्य, हॉलमार्किंग व प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसी बीआईएस की गतिविधियों व बीआईएस केयर एप्लिकेशन के बारे में जानकारी दी। यूथ टू यूथ कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतू आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये व इसका सचित्र प्रदर्शन भी करके दिखाया। 

इस अवसर पर बीआईएस के राहुल कुमार, विश्वेन्द्र तँवर, राजू , इंस्टीट्यूट के अध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों ने काफी रुचि दिखाई। इंस्टिट्यूट के निर्देशक डॉ सोमेंद्र शुक्ला जी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को बधाई प्रेषित किया।

Post a Comment

0 Comments