-6 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के रूप में 100% स्कूल फीस में छूट, 24 विद्यार्थियों की 50% छूट
मेरठ। एमआईईटी पब्लिक स्कूल मवाना रोड में शनिवार को मेधावी विद्यार्थियों के लिए अभिनंदन समारोह हुआ। इस दौरान सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं व 12वीं में सर्वश्रेष्ठ व सराहनीय प्रदर्शन करने वाले 53 विद्यार्थियों को स्कूल चेयरमैन विष्णु शरण ने पुरस्कृत किया। इस दौरान 10वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई।चेयरमैन विष्णु शरण ने 10वीं कक्षा में 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 6 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में उनकी आगामी पढ़ाई के लिए 100% स्कूल फीस में छूट की । इसी प्रकार, 90% से 94.9% अंक वाले 24 छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में उनकी आगामी पढ़ाई के लिए 50% स्कूल फीस में छूट दी गई।
छात्रवृत्ति के तौर पर छात्रों को पढ़ाई के दौरान 11वीं और 12वीं कक्षा की स्कूल फीस में छूट मिलेगी। वही 12वीं के 23 मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मान किया।
इस दौरान विभिन्न विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अन्य विद्यार्थियों को भी सम्मानित व पुरस्कृत किया।
स्कूल के चेयरमैन विष्णु शरण ने कहा कि हम अपने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बच्चों का नैतिक, शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास हो, इसके लिए शिक्षकों को भी अध्ययन और अध्यात्म के प्रति समर्पित होते हुए शिक्षा में संस्कारों को सम्मिलित कर नए भारत के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर प्रबंधन सदस्य बरखा अग्रवाल,निदेशक अजय बंसल,स्कूल की पल्लवपुरम ब्रांच की प्रिंसिपल नवनीत चड्डा, जागृति विहार ब्रांच की प्रिंसिपल डॉ सिल्की वर्मा, अजय चौधरी,कोऑर्डिनेटर आस्था गुप्ता,सोनिका चित्तौड़िया मौजूद रहे।
इस दौरान 10वीं के टॉपर में इशांत शर्मा, पावनी चौहान और यथार्थ वही 12वीं के टॉपर साइंस स्ट्रीम में चिराग गुप्ता, संस्कार,आदित्य प्रताप सिंह,कॉमर्स स्ट्रीम में वंश अहलावत,सार्थक अरोड़ा,अनन्य चौहान,ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में मानवी,चितवन चौधरी,वंशिका चौधरी और वंशिस्था शर्मा को ट्रॉफी देकर विशेष सम्मान किया।
0 Comments