मेरठ। जज़ा बिजनेस सर्विसेज और एमआईईटी इनक्यूबेशन फोरम के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान एमआईईटी इनक्यूबेशन फोरम के सीईओ रेहान अहमद, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल और जज़ा बिजनेस सर्विसेज के हेड पार्टनरशिप डॉ. एम. जुबेर अहमद ने एमओयू का आदान-प्रदान किया।
जज़ा बिजनेस सर्विसेज के के पार्टनरशिप प्रमुख डॉ. एम. जुबेर अहमद ने कहा, हम कुशल पेशेवरों की एक टीम हैं जो उद्यमियों को उनके विचारों को निष्पादन योग्य और स्केलेबल योजनाओं में बदलने में मदद करते हैं। स्टार्टअप विचारों को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद करता है। टीम में वित्तीय और विश्लेषण विशेषज्ञ शामिल हैं। हमारे ग्राहक अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया सहित पूरी दुनिया में हैं। इनक्यूबेशन फोरम के सीईओ रेहान अहमद ने कहा कि हमारे साथ जुड़े 60 से अधिक स्टार्टअप खाड़ी देशों के निवेशकों के साथ जुड़कर अपने स्टार्टअप को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर चेयरमैन विष्णु शरण, कैंपस डायरेक्टर प्रो डॉ एसके सिंह,परिधि अग्रवाल,वंशिका,आशीष, अजय चौधरी मौजूद रहे।
0 Comments