साहिबाबाद। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस पर आईक्यूएसी सेल द्वारा कॉलेज प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। जिसमे संस्थान निदेशक डॉ अजय कुमार ,आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ मीनाक्षी शर्मा ,प्रिंसिपल बीबीए बीसीए डॉ विकास गुप्ता द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक डॉ अजय कुमार ने बताया कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण के वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी। इस अवसर निदेशक डॉ अजय कुमार,डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा ,विकास गुप्ता, सभी विभागाध्यक्ष ,अध्यापक कोऑर्डिनेटर डॉक्टर ज्योति नागर ,रश्मि और छात्र कोर्डिनेटर हर्ष शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments