मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर भाग लिया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ सोमेंद्र शुक्ला, प्राचार्य डॉ हिमांशु शर्मा, फार्मेसी प्राचार्य डॉ नीरज कांत शर्मा, चीफ प्रॉक्टर नीरज प्रताप सिंह, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक कंकरखेड़ा ब्रांच के मैनेजर अमित कुमार,एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक प्रभारी डॉ प्रिया गुप्ता और रक्तदान शिविर कोऑर्डिनेटर अजय चौधरी ने फीता काटकर किया।एमआईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने कहा की रक्तदान सबसे बड़ा महादान है, जिससे अनेक जिंदगियां बचाई जा सकती हैं, जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए रक्तदान शिविर सराहनीय है। शिविर समन्वयक अजय चौधरी ने कहा कि हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है,जिसमें भारी संख्या में छात्र उत्साह पूर्वक भाग लेते हैं। इस दौरान छात्रों ने 141 यूनिट ब्लड डोनेट किया।इस शिविर के दौरान उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, एनएसएस यूनिट,रेडियो मेरठ 89.6 एफएम, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक, कैंपस अड्डा भी सहयोगी रहा।
इस दौरान फार्मेसी विभाग से फैकल्टी कोऑर्डिनेटर काजल शेरावत,प्राची सेंगर, सोनल अहलावत,रीतिमा और छात्र तृप्ति मनीषा,अभिनव,आदित्य,आयुष,हर्ष राज, प्रिया,हर्ष ठाकुर,फाइजा,खुशबू,आदित्य, चंदन,परवीन,अजय, मधुर,सत्यम, जतिन का सहयोग रहा।
0 Comments