Subscribe Us

इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में बीबीए और बीसीए के छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

साहिबाबाद। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में बीबीए और बीसीए के छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. अजय कुमार और प्राचार्य डॉ. विकास गुप्ता ने छात्रों को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। आपको बता दें कि इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में बीबीए और बीसीए के छात्रों ने विश्वविद्यालय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्राचार्य डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि हमारे संस्थान में बीबीए और बीसीए के प्रथम बैच के विद्यार्थियों ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया। इस दौरान बीबीए बैच से टॉप पांच छात्र रितिका नेगी, पीयूष सिंह,साक्षी पांडे, रिमझिम त्रिपाठी,दीपांशु अधिकारी और बीसीए बैच से टॉप पांच छात्र वेदांश गर्ग, जीवन चौहान,आदित्य कपूर,आदर्श शुक्ला, महेंद्र सिंह कठायत,उम्मीद अंसारी को सम्मानित किया।

प्राचार्य डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि शिक्षाविदों के अलावा, छात्रों को एसएपी, विदेशी भाषाएं और पीएमकेवीवाई कार्यक्रम जैसे अतिरिक्त प्रमाणन पाठ्यक्रम भी पेश किए गए थे। शैक्षणिक मार्गदर्शन के साथ-साथ छात्रों को कॉलेज द्वारा आयोजित विभिन्न क्लब गतिविधियों में भाग लेने के पर्याप्त अवसर प्रदान किए गए। कार्यक्रम के संयोजक श्रीयाक जैन, आशी जैन, बीना रहे।

Post a Comment

0 Comments