मेरठ। अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर (एसीआईसी) एमआईईटी मेरठ फाउंडेशन द्वारा नीति आयोग, भारत सरकार के सहयोग से तकनीकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। तकनीकी शिविर 20 मई से 15 जून तक 4 बैचों में आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक बैच की अवधि 6 दिन रहेगी। बुधवार को 6 दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण शिविर का पोस्टर लांच किया गया।
एसीआईसी मेरठ फाउंडेशन के सीईओ प्रशांत कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में चार बैच बनाए जाएंगे। पहले बैच 20 मई से 25 मई, दूसरा बैच 27 मई से 1 जून, तीसरा बैच 3 जून से 8 जून और चौथा बच 10 जून से 15 जून 2024 तक चलेगा। जिसमें कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन एवं प्रशिक्षण शिविर निशुल्क है।एक बैच में अधिकतम 30 छात्र होंगे। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 17 मई है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप सीधे बागपत बाईपास चौराहा स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के एसीआईसी मेरठ फाउंडेशन पर जा सकते हैं या फिर मोबाइल नंबर 9045150702 पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
तकनीकी शिविर 20 मई से 15 जून तक 4 बैचों में आयोजित किया जाएगा। जिसमें नि:शुल्क विषय रोबोटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, 3डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, डिजाइन थिंकिंग और आईपीआर एंटरप्रेन्योरशिप होंगे। जिसमें हर क्षेत्र के तकनीकी विशेषज्ञ छात्रों को प्रैक्टिकल और थ्योरी के माध्यम से जानकारी देंगे। विद्यार्थियों को स्वयं अपने हाथों से प्रैक्टिकल कराया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। इंडस्ट्री के एक्सपर्ट छात्रों से संवाद करेंगे। इस अवसर पर सीईओ प्रशांत कुमार गुप्ता, मीडिया हेड अजय चौधरी,विनीता, जिशान, अवनीश मौजूद रहे।
0 Comments