Subscribe Us

इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में समर स्कूल इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू

साहिबाबाद। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में आईपीईसी टीबीआई फाउंडेशन द्वारा 30 दिवसीय समर स्कूल इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया गया। इस दौरान गाजियाबाद और दिल्ली के 100 से अधिक स्कूली छात्रों ने इंटर्नशिप कार्यक्रम में भाग लिया। टीबीआई फाउंडेशन की सीईओ प्रियंका गुप्ता ने बताया कि 30 दिवसीय इंटर्नशिप प्रोग्राम 9 वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए निशुल्क है। छात्रों को नवीनतम तकनीक के बारे में जानकारी दी जाएगी।

जिसमें नि:शुल्क विषय रोबोटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, 3डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, डिजाइन थिंकिंग और आईपीआर एंटरप्रेन्योरशिप होंगे। जिसमें हर क्षेत्र के तकनीकी विशेषज्ञ छात्रों को प्रैक्टिकल और थ्योरी के माध्यम से जानकारी देंगे। विद्यार्थियों को स्वयं अपने हाथों से प्रैक्टिकल कराया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। इंडस्ट्री के एक्सपर्ट छात्रों से संवाद करेंगे। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ अजय कुमार, प्राचार्य डॉ विकास गुप्ता,सीईओ प्रियंका गुप्ता, मीडिया हेड अजय चौधरी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments