Subscribe Us

एमआईईटी के एमसीए विभाग में जूनियर्स ने सीनियर छात्रों को दी फेयरवेल पार्टी

-मिस फेयरवेल गीतांजलि बिष्ट और मिस्टर फेयरवेल स्वप्निल अत्रे बने 
मेरठ। एमआईईटी के एमसीए विभाग के जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ कैंपस निदेशक डॉ प्रो एसके सिंह, डीन एकेडेमिक्स डॉ संजीव सिंह,डीन डॉ अंकुर सक्सेना,रजिस्ट्रार एसपी सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ सतीश कुमार सोनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कैंपस निदेशक डॉ प्रो एसके सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संदेश दिया कि कॉलेज की लाइफ यादों से भरी होती है और एमआईईटी ऐसा संस्थान है जहां से विद्यार्थी उम्र भर के लिए अनुभव और यादें लेकर जाता है। हमारे एल्युमिनी दुनिया भर में है और आज भी हमसे जुड़े हुए हैं। आप सब भी हमारा हिस्सा है और हमसे हमेशा जुड़े रहे।
इस दौरान पास आउट होने वाले सभी छात्रों को उनकी प्रतिभा और व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए टाइटल दिए गए। मिस्टर फेयरवेल स्वप्निल अत्रे,मिस फेयरवेल गीतांजलि बिष्ट,मिस्टर पर्सनैलिटी कुनीश कुमार,मिस पर्सनैलिटी विशाखा चौधरी रही। इस दौरान कार्यक्रम में डॉ ब्रिजेश कुमार गुप्ता,डॉ कृपा शंकर मिश्र,रूबन अग्रवाल,अपूर्वा गोयल, पंकज शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments