Subscribe Us

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र को 11.52 लाख पैकेज पर दी नौकरी

मेरठ। एमआईईटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के छात्र हिमांशु सिंह का नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) में कैंपस प्लेसमेंट हुआ। हिमांशु बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के फाइनल ईयर के छात्र हैं। हिमांशु ने बताया कि पहले उनकी लिखित परीक्षा हुई, जिसे पास करने के बाद इंटरव्यू के बाद फाइनल सिलेक्शन हुआ।कंपनी ने 11.52 लाख वार्षिक पैकेज पर चयन किया। आपको बताते चले की नवरत्न पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड एक भारत सरकार के स्वामित्व वाली एयरोस्पेस और रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है। यह मुख्य रूप से जमीनी और एयरोस्पेस अनुप्रयोगों के लिए उन्नत इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाती है। 

कैंपस डायरेक्टर प्रो डॉ एसके सिंह ने कहा की एमआईईटी ने नई तकनीकों को एक दशक पहले ही अपना लिया था। हमारे स्‍टूडेंट इंडस्‍ट्री 4.0 के साथ-साथ नवीनतम तकनीकों को सीखने और अपनाने में हमेशा आगे रहे हैं, जिसका परिणाम कॉलेज के बेहतरीन प्‍लेसमेंट में साल-दर-साल दिखता रहा है। 

इस अवसर पर एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, कैंपस डायरेक्टर प्रो डॉ एसके सिंह,प्लेस्मेंट डायरेक्टर आकांक्षा अग्रवाल ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments