Subscribe Us

एमआईईटी ने मेरठ पुलिस को डिजिटलाइजेशन के तहत कम्प्यूटर भेंट किये

मेरठ। एमआईईटी इन्क्यूबेशन फोरम द्वारा मेरठ पुलिस को कम्प्यूटर वितरण किए गए। इस दौरान परतापुर, कंकरखेड़ा, पल्लवपुरम, दौराला और सदर थाने को 6 कंप्यूटर दिए गए। कार्यक्रम में एमआईईटी चेयरमैन विष्णु शरण ने मुख्य अतिथि सीओ दौराला सुचिता सिंह को कंप्यूटर भेंट किए। सुचिता सिंह ने कहा कि पुलिस में टेक्नोलॉजी और डिजिटलाइजेशन लाने की दिशा में यह एक अच्छी पहल है। पुलिस को हाईटेक बनाने में शिक्षण संस्थानों को भी पुलिस के साथ आना होगा। एमआईईटी इन्क्यूबेशन फोरम के सीईओ रेहान अहमद ने कहा कि हमारे पास 87 स्टार्टअप पंजीकृत हैं। जिनमें से चार स्टार्टअप 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का रेवेन्यू जेनरेट कर रहे हैं। हम प्रौद्योगिकी की मदद से पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर वाईस चैयरमेन पुनीत अग्रवाल,आशुतोष वशिष्ठ, धर्मेंद्र शर्मा, मोहद्दीनपुर गांव के विजय प्रधान, आशीष, वंशिका, ई सेल टीम, अजय चौधरी,मनोज अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments