Subscribe Us

साउथवेस्ट स्टेट यूनिवर्सिटी रूस और इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच एमओयू साइन

साहिबाबाद। रूस के कुर्स्क में साउथवेस्ट स्टेट यूनिवर्सिटी और इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल और साउथ वेस्ट स्टेट यूनिवर्सिटी के रेक्टर सर्गेई एमेलियानोव ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह एमओयू नैनो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में द्विपक्षीय अनुसंधान, मेक्ट्रोनिक्स, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित कंप्यूटर विज्ञान और विकास को बढ़ावा देगा। इस अवसर पर साउथवेस्ट स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक अनुसंधान और अंतर्राष्ट्रीय मामलों की उपाध्यक्ष एकातेरिना पखोमोवा उपस्थित रहे।  

इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने कहा की यह द्विपक्षीय अनुसंधान समझौता ज्ञापन दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों को बढ़ावा देने में एक मील का पत्थर साबित होगा। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन विष्णु शरण, निदेशक प्रोफेसर डॉ अजय कुमार, डॉ मीनाक्षी शर्मा, डॉ विकास गुप्ता,मीडिया हेड अजय चौधरी ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments